शक्ति स्वरूपा है नारी, पुष्पित और पल्लवित होता है संसार

शक्ति स्वरूपा है नारी, पुष्पित और पल्लवित होता है संसार

रसड़ा,बलिया। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत  अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में शनिवार को जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत  एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यायार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री खंगारौत ने कहा कि महिला शक्ति की स्रोत होती है जिनकी ऊर्जा से पूरा समाज पुष्पित एवं पल्लवित होता है।  उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में आदिकाल से नारी शक्ति स्वरूपा मानी जाती रही है जो मां दुर्गा काली आदि के रूप में समूचे मानव जाति की सुरक्षा की किंतु यह दुखद बात है कि आज के परिवेश में बालिका और नारी समाज की सुरक्षा पर चर्चा करने की जरूरत पड़ गई है किंतु इसमें बालिकाओं महिलाओं को अपने शक्ति का एहसास कर अपने अंदर आत्मबल आत्मरक्षा को प्रबल करना होगा एवं समय- पड़ने पर बेहिचक पुलिस प्रशासन के डायल 100/ 181 /1090 हेल्प लाइन  का प्रयोग करना चाहिए शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 


पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने कहा कि भारतीय संस्कृत में स्पष्ट कहा गया है कि जहां नारी की पूजा व सम्मान होता है वही समाज सुखी एवं समृ( होता है। नारी सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि बालिकाओं को घर से निकलते समय अपने आसपास की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए तथा पुरुष वर्ग के किसी भी अप्रिय एवं अपराध जनक क्रिया पर पहले प्रतिक्रिया स्वरूप आलपीन पर मिर्ची पाउडर आदि का प्रयोग व शोर मचाना चाहिए वहीं इसकी  जानकारी माता-पिता गुरुजन के साथ पुलिस सहायता नंबर पर देनी चाहिए ।इस मौके पर एडीएम विपिन कुमार जैन क्षेत्राधिकारी केपी सिंह एसआई धर्मेंद्र सिंह, कोतवाल ज्ञानेश्वर  मिश्रा, सीटी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, अर्जुन जायसवाल, प्रधानाचार्य रामायण सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया संचालन घनश्याम सिंह एवं  शशिकांत राय ने किया तथा आभार और स्वागत संबोधन प्रधानाचार्य रामायण सिंह ने किया विद्यालय परिवार के सभी गुरुजनों का योगदान रहा ।

रिपोर्ट पिन्टू सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में अध्यापकों की वष्ठिता सूची को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ, उठाई यह मांग बलिया में अध्यापकों की वष्ठिता सूची को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ, उठाई यह मांग
बलिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंपकर वरिष्ठता सूची में सुधार...
Ballia News : कुंए में मिला लापता युवक का शव, सामने आ रही ये बात
बलिया में पकड़ा गया प्रभारी प्रधानाध्यापक का झूठ, बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन
बलिया में बुढ़वा शिवमंदिर समेत अन्य जगह से हुई चोरियों का खुलासा, पांच गिरफ्तार
बलिया में बगैर लाइसेंस संचालित इन 11 होटलों पर चला प्रशासन का चाबुक, संचालन पर प्रतिबंध
बलिया में महायोजना–2031 का उल्लंघन पड़ेगा भारी : हरित बेल्ट और ददरी मेला क्षेत्र में प्लाटिंग या निर्माण से बचें, ताकि...
बलिया के युवाओं के लिए अच्छी खबर : 17 जनवरी को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां करें अप्लाई