नौनिहालों ने ली स्वच्छता की शपथ
By Purvanchal24
On
रेवती (बलिया)। नीलम गैस बलिया के सौजन्य से शेमुषि विद्यापीठ रेवती में आयोजित समारोह में भारत पेट्रोलियम बलिया के विक्रय अधिकारी अरूण धामा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा विद्यालय मे डस्बिन लगवाये गये । समाजसेवी अभियान तिवारी ने बच्चों को स्वच्छता के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । भोजन से पूर्व हाथ धोने, समय से नाखून कटवाने तथा अपने आस पास साफ सफाई रखने का अनुरोध किया । इस अवसर पर विद्यालय के डाइरेक्ट अभिषेक तिवारी, प्रिंसिपल मनीष सिंह, शारदा सिंह, संजय चौरसिया , नारद पांडेय आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार
Related Posts






