एमएलसी ने सुनी शिक्षकों की समस्या, दिया समाधान का आश्वासन
By Purvanchal24
On
बिल्थरारोड/बलिया। वाराणसी मंडल शिक्षक संघ के एमएलसी चेतनारायण सिंह ने बुधवार नगर के श्यामसुन्दरी बालिका इण्टर कालेज पर पहुँचकर अध्यापिकाओं अन्य कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रांगण में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 शैलजा राय के पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जिस पौधे को लगाएं उसकी पूरी जिम्मेदारी अपने आप पर ले और उस के नियमित सुरक्षा करते भी रहे। इस दौरान एमएलसी श्री सिंह ने विद्यालय बैठक के दौरान कहा कि अध्यापक, अध्यापिका और अन्य कर्मचारियों की जो भी समस्याएं है। उनके प्रति मैं गम्भीर हूँ। हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं। कोई भी आपकी समस्या हो मुझे बे हिचक बताये। उसे कराने के सरकार के समक्ष रखूंगा। विद्यालय कर्मचारियों ने एमएलसी सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के0पी0 सिंह, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, विनय सिंह, नीलिमा, बिन्दु गुप्ता,सरिता वर्मा, माया सिंह, निरोज मिश्रा, ज़ैनुद्दीन, लिपिक रमेश सिंह, प्रमोद गुप्ता, निदेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट नीलेश दीपू
Tags: जिला ज्वार
Related Posts






