तीस को मनाया जाएगा सालाना उर्स

तीस को मनाया जाएगा सालाना उर्स



सिकंदरपुर बलिया। पीर हाजी हाफिज वारिस अली शाह के सालाना उर्स पाक का आयोजन 30 जून को क्षेत्र के मझौलिया गांव स्थित उनके मजार पर किया गया है। यह जानकारी मजार कमेटी के व्यवस्थापक अबरार अहमद खान ने दिया है। बताया कि 30 जून की शाम को 5:00 बजे गागर भराई की रस्म के साथ ही 7:00 बजे मिलाद, 9:30 बजे मिलाद वह 9:30 बजे कुल के बाद उर्स का आगाज होगा। जो पूरी रात चलेगा। दूसरे दिन 1 जुलाई को सुबह 7:00 बजे कुरानखानी और 10:00 बजे कुल के बाद उर्स खत्म होगा। बताया कि उर्स के मौके पर जायरीन की सुविधा के लिए रोशनी व पानी के साथ ही सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।


By-Sk Sharma

Related Posts

Post Comments

Comments