लाठियों के तड़तड़ाहट के बीच सम्पन्न हुआ श्रीनाथ बाबा का पूजनोत्सव
On



रसड़ा (बलिया)। बलिया जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र के नगपुरा गांव में धर्म व आस्था के प्रतीक श्री नाथ बाबा का रोट पूजन विधि विधान के साथ लाठियों की तड़तड़ाहट के बीच सम्पन्न हुआ बताते चलें कि सुबह ही भक्तों का रेला लाठियों के साथ उमड़ने लगा।भक्तों के लिए पाच कुन्टल रोट बनाया गया था व पानी पिने कि व्यवस्था किया गया था पूजा के दौरान लाठियों की तड़तड़ाहट व श्रीनाथ बाबा के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजयमान होता रहा। हजारों की संख्या में आये भक्तों को प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीनाथ मठ के महंथ कौशलेंद्र संयोजक ललित सिंह विट्टु, ठाकुर मंगल सिंह , मंजित सिंह , अरविंद सिंह, सुनील सिंह, श्यामवरन सिंह, सूरज सिंह, वरूण सिंह, अतुल सिंह, पवन सिंह, राहुल, धीरज, ब्रजमोहन चौबे, त्रिवेंद्रम पांडेय, नित्यानंद सिंह, सुनील त्रिपाठी, दीपक सिंह, सत्यप्रिय सिंह, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों के प्रति ललित सिंह बिट्टु ने अभार किया।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Jul 2025 23:14:06
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Comments