कोतवाल के नेतृत्व में सड़क पर उतरें पुलिसकर्मी, किया फ्लैग मार्च
On




रसड़ा (बलिया)। होली व आगामी लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा, सीटी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज दक्षिणी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक कम्पनी पीएसी व पुलिस बल ने नगर के विभिन्न मार्गों पर एक बजे से तीन बजे तक फ्लैग मार्च किया गया पुलिस व पीएसी के जवान जैसे ही सड़कों पर निकले लोग दंग रह गए।
पुलिस व पीएसी बल फ्लैग मार्च करते थाना कोतवाली से श्रीनाथ बाबा, रोशन बाबा, ब्रहमस्थान , गुदरी बाजार, मुंसफी तिराहे से होकर भगत सिंह मोड़, डाक बंगला रोड, प्यारे लाल चौराहा, स्टेशन रोड, सहित हीताकापुरा तक गए। पुलिस ने अपने मार्च के दौरान लोगों को संदेश दिया कि वे भयमुक्त होकर शांति पूर्वक होली का पर्व तथा आने वाले दिनों में लोकतंत्र के महापर्व लोक सभा के चुनाव में मतदान करें। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने कहा कि होली पर्व को देखते हुए अपराधियों सहित शरारती तत्वों पर पैनी दृष्टि रखते हुए 75 गांवों में सतर्कता बरती जा रही। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे होली व चुनाव के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें ।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
03 Dec 2025 20:44:33
बलिया : बलिया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद द्वारा दिए गये बयान की चहुंओर निन्दा हो...



Comments