सात पेटी देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
On




रेवती (बलिया)। रेवती थाना अंतर्गत श्रीनगर से सुरेमनपुर जाने वाले गंगा पांडेय के तिराहे के समीप शनिवार की रात गश्ती पुलिस द्वारा सात पेटी, 200 ML यू पी सेल गोरखपुर निर्मित 336 शीशी देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। श्रीनगर गांव की तरफ से शनिवार की रात साढ़े सात बजे एक टैम्पू पर दो व्यक्ति सात पेटी में शराब लेकर बिहार जा रहें थे।
श्रीनगर से सुरेमनपुर जाने वाले गंगा पांडेय के टोला के तिराहे पर अचानक टेम्पू खराब हो गई। इसी बीच किसी ने गस्ती में निकले एसआई परमानंद त्रिपाठी आदि को इस बाबत सूचना दे दी कि टैम्पू से शराब की पेटी कही अन्यत्र जा रहा है । पुलिस के आने की भनक लगते ही टैम्पू चालक मौके से फरार हो गया । एसआई श्री त्रिपाठी ने टेम्पू को कब्ज़े में लेकर 7 पेटी शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम राजेश यादव निवासी गांव हीरामन छपरा तथा दूसरे ने अपना नाम संतोष यादव निवासी गांव घोहरहरा थाना मांझी (बिहार) बताया । दोनों आरोपियों को रविवार को चालान न्यायालय कर दिया गया ।
रिपोर्ट- अनिल केसरी
श्रीनगर से सुरेमनपुर जाने वाले गंगा पांडेय के टोला के तिराहे पर अचानक टेम्पू खराब हो गई। इसी बीच किसी ने गस्ती में निकले एसआई परमानंद त्रिपाठी आदि को इस बाबत सूचना दे दी कि टैम्पू से शराब की पेटी कही अन्यत्र जा रहा है । पुलिस के आने की भनक लगते ही टैम्पू चालक मौके से फरार हो गया । एसआई श्री त्रिपाठी ने टेम्पू को कब्ज़े में लेकर 7 पेटी शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम राजेश यादव निवासी गांव हीरामन छपरा तथा दूसरे ने अपना नाम संतोष यादव निवासी गांव घोहरहरा थाना मांझी (बिहार) बताया । दोनों आरोपियों को रविवार को चालान न्यायालय कर दिया गया ।
रिपोर्ट- अनिल केसरी
Tags: जिला ज्वार


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 Jul 2025 23:31:37
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
Comments