जेठानी पर लगाया दुध मुंहे को जान से मारने का आरोप, हड़कंप

जेठानी पर लगाया दुध मुंहे को जान से मारने का आरोप, हड़कंप

मनियर /बलिया । थाना क्षेत्र के ताजपुर मुडियारी में झाड़-फूंक के चक्कर में 4 महीने के दुध मुंहे बच्चे की गुरुवार को हुई मौत के मामले ने तूल उस समय पकड़ लिया, जब बच्चे की माँ शुक्रवार की शाम थाने पर आकर कथित तौर पर अपनी जेठानी के ऊपर  बच्चे को जान से मारने का मौखिक आरोप लगा। कहा कि बच्चे को मेरी जेठानी ने दांत से काटकर एवं गला दबाकर मार डाला एवं शव को दफना कर दाह संस्कार कर दिया। दुध मुंहे बच्चे की मां बात पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची तो मामला तबियत खराब व झाड़ फूंक का सामने आया।

मिली जानकारी के अनुसार ,राजेश्वरी देवी पत्नी गुड्डू बिंद की तीन पुत्रियों के बाद चौथा पुत्र पैदा हुआ था। घर वालों की माने तो उक्त बच्चे को निमोनिया हो गया था जिसका इलाज जिला अस्पताल बलिया के साथ-साथ झाड़-फूंक भी चल रहा था। परिजन के अनुसार गुरुवार को सायं काल बच्चे की मौत हो गई थी ।मौत के बाद बच्चे की मां ने कथित तौर पर अपनी जेठानी के ऊपर झाड़-फूंक करते समय दांत से काटकर एवं बच्चे की गला दबाकर जान से मार देने का आरोप लगाते हुए ।शुक्रवार के दिन थाने पर पहुँची तथा बतायी कि लड़के के मौत के सदमे से मैं बेहोश हो गई थी। बच्चें को मारने के बाद मेरे परिजनों शव को ठिकाने लगा दिया होश आने पर सूचना देने आयी हूँ। इस घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनियर सुबास चन्द्र यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष एवं परिवार के लोगों के साथ आमने सामने बात में बच्चे की मां राजेश्वरी देवी ने स्वीकार की कि लड़के की मौत मेरे ससुर  केशव बिंद के गोद में हुई थी। उस समय मेरा बेटा कराह नहीं रहा था।  भूत प्रेत की कार्यवाही करके मेरे बच्चे को मारा गया है। पूछताछ करने के बाद पुलिस मनियर थाने पर आ गयी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि दुबारा औरत थाने पर नहीं आई है ।बच्चे की मौत बीमारी के कारण स्वभाविक हुई है। झाड़-फूंक के चक्कर में भूत प्रेत की कार्रवाई करके बच्चे की मारे जाने की आरोप अपनी जेठानी पर लगा रही थी।

रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Breaking : जामा मस्जिद के वाशरूम में मिला दुकानदार का शव Ballia Breaking : जामा मस्जिद के वाशरूम में मिला दुकानदार का शव
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड नगर स्थित जामा मस्जिद परिसर में गुरुवार की दोपहर दुकानदार मेराज अहमद...
पिता ने तय की दारोगा से शादी, बिना बताए युवती ने सिपाही प्रेमी संग ले लिए फेरे
चाइनिज मांझे से कटकर बाइक सवार शिक्षक की मौत
वाराणसी के देउरा गांव में मना विश्व मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी अहम जानकारी
शिवपुर तालाब को लेकर पूर्व पार्षद डॉ. जतेन्द्र सेठ ने प्रशासन को दिलाई नगर आयुक्त के इन पत्रों की याद
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 11 दिसम्बर का राशिफल
Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ