तहसीलदार के असामयिक निधन से गांव में शोक

तहसीलदार के असामयिक निधन से गांव में शोक

सुखपुरा(बलिया)। कस्बा निवासी  जनपद हमीरपुर में तहसीलदार सदर के पद पर कार्यरत लक्ष्मण जी सिंह (50) का असामयिक निधन उनके सरकारी आवास पर सोमवार की शाम हो गया।स्व सिंह छात्र जीवन से ही होनहार थे वह अपने पीछे दो लडकियां व पत्नी छोड़ गये है।तहसीलदार श्री सिंह के निधन की खबर सुनकर कस्बा सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी और उनके आवास पर पहुंच कर लोगों ने सम्वेदना व्यक्त की।संत यतीनाथ मन्दिर परिसर में एक शोक सभा में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।श्याम बहादुर सिंह,उमेश सिंह,भीम सिह,बृज किशोर सिंह,हृदय नारायण सिंह,हरि शंकर सिंह,बब्बन सिंह,परमात्मा सिंह, रमा कान्त सिंह,अबरार अहमद, आजाद सिंह,हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

Related Posts