चुनाव बाद सीएम को मानसिक उपचार की जरूरत : नेता प्रतिपक्ष

चुनाव बाद सीएम को मानसिक उपचार की जरूरत : नेता प्रतिपक्ष

बलिया। बलिया में 19 मई को होने वाले मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले शुक्रवार को महागठबंधन के शीर्ष नेताओं रामगोविंद चौधरी, पूर्व विधानसभा  अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, राजीव राय, शैलेंद्र यादव ललई आदि नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित कर आरोप लगाया कि भाजपा बलिया संसदीय सीट पर चुनाव के दिन मतदाताओं को प्रलोभन दे सकती है। प्रधानों और कोटेदारों को डराया और धमकाया जा रहा है। चुनाव आयोग को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।     
           
 नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव बाद उन्हें मानसिक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा। उन्होंने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि महामिलावटी हम नहीं बल्कि 42 दलों से गठबंधन करने वाली भाजपा है। कहा कि अंतिम चरण के चुनाव में भाजपा हर हथकंडे अपना रही है। जिस तरह से रावण ने किया उसी तरह से भाजपा के राज में सभी संवैधानिक संस्थाओं को बंधक बना लिया गया है। पश्चिम बंगाल में जिस तरह से संविधान को ताक पर रख कर माहौल खराब किया जा रहा है, इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राममंदिर के नाम पर देश के लोगों को सिर्फ बरगला रही है। जबकि राम हमारे लिए आस्था का केंद्र हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि इस बार के लोकसभा के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो रहा है, इसलिए वह मतदाताओं को प्रलोभन दे रही है। इसको हमारे सपा-बसपा के कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं, इससे भाजपा के लोग बौखला गए हैं। यही कारण है कि हार के डर से सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं को प्रसाशन सरकार के इशारे पर धमका रही है। इसका डटकर मुकाबला किया जाएगा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी', यशपाल सिंह,  जयप्रकाश अंचल, डॉ. विश्राम यादव, रामजी गुप्ता, चंद्रशेखर उपाध्याय, राजन कन्नौजिया, रोहित चौबे आदि थे।


By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

Special Train : वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-प्रयागराज-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी Special Train : वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-प्रयागराज-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी
वाराणसी : रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त...
Ballia Education : वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता के रूप में बलिया को मिली बड़ी उपलब्धि, खुशी की लहर
23 December Ka Rashifal : जानिएं, क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन और अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त
गिरफ्तारी वारंट लेकर मऊ पहुंची बलिया पुलिस पर हमला, दो दरोगा और कई पुलिसकर्मी घायल
List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन
2 New Train : नए साल में बलिया और गाजीपुर को मिला रेलवे का नया गिफ्ट