कांग्रेस प्रत्याशी का किया स्वागत
On




रेवती/बलिया। पूर्व सांसद व सलेमपुर लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ प्रथम बार आगमन पर बांसडीह केवरा,सहतवार, त्रिकालपुर आदि विभिन्न जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा अपने नेता का फूल मालाओं से स्वागत के बाद रेवती पहुंचे डा.राजेश मिश्रा ने रेवती बस स्टैंड पर हनुमान मंदिर पर मथ्था टेका तदोपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया।सब लोगो से मिलने जुलने के बाद उनका कारवां आगे के लिए बढ़ गया।
श्री मिश्रा ने कहा कि दुख इस बात का है कि केंद्र में सरकार रहने के बावजूद भी यहां के सांसद सलेमपुर के विकास पर ध्यान नहीं दिए।मैं सलेमपुर के विकास को एक नया आयाम दूंगा एआईसीसी मेंबर्स राजेश सिंह, उत्तर कांग्रेस कमेटी के सचिव बृजेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, विरेन्द्र तिवारी, ददन पाण्डेय, अतिउल्ला खां,भारत पाण्डेय, प्रेमा तिवारी, नारायण जी सिंह, संदीप ओझा, अवधेश पाण्डेय, धुरी राय, किन्नू मियां,अनवर अली, जाकिर हुसैन, हाफिज हबीबुल्लाह, शकील अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अनिल केसरी
Tags: गांव जवार


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 May 2025 22:35:13
Ballia News : फेफना थाना पुलिस ने सेमरा घाट मोड़ सागरपाली से रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक...
Comments