अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया जबरदस्त झटका
On




नई दिल्ली। अअमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानियों के लिए वीजा आवेदन की फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। जहां पहले पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा आवेदन के लिए 160 डॉलर चुकाने पड़ते थे तो वहीं अब उन्हें 192 डॉलर फीस के तौर पर चुकाने होंगे। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि ये फैसला पाकिस्तान की वीजा नीति और कागजातों में शुल्क संशोधन के कारण लिया गया। वहीं पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों को वीजा जारी करने के मामले पर अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, 'अमेरिकी प्रशासन उनकी कार्य अवधि को देखे कर तय करेगा'।प्रवक्ता ने पाकिस्तान पर बात करते हुए कहा कि 'इस्लामाबाद ने अमेरिकी नागरिकों के लिए वीजा अवधि कम कर दी थी और वीजा के शुल्क को भी पहले ही बढ़ा दिया था'।अमेरिका ने पाकिस्तान नागरिकों को झटका देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान के नागरिकों को दिए जाने वाले 5 साल के वीजा की अवधि अब घटाकर तीन महीने कर दी है। यह जानकारी अमेरिकी दूतावास के हवाले से दी गई। इसमें बताया गया कि वीजा को 5 साल से 3 महीने करने की यह घोषणा पाकिस्तानी पत्रकारों पर भी लागू होगी।
Tags: नई दिल्ली


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 May 2025 07:08:21
मां जैसा करता कोई प्रीत नहीं मां जैसा करता कोई प्रीत नहींमां की लोरी से बढ़िया कोई संगीत नहीं।धारा ठिठुरी...
Comments