गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षक समेत तीन कोरोना पॉजिटिव
On




वाराणसी। पांच वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे डीएवी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व मैदागिन स्थित एक इंटर कालेज के शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मेदांता अस्पताल दिल्ली से इसकी पुष्टि के बाद रविवार देर रात वाराणसी लौटे 55 वर्षीय शिक्षक समेत उनकी पत्नी, बेटे व भतीजे को बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता लगाने की कोशिश की जा रही कि किसके संपर्क में आकर वह संक्रमित हुए। उधर, कमालपुरा-जैतपुरा निवासी पॉवरलूम संचालक के संपर्क में आने से जामिया अस्पताल के दो कंपाउंडर भी पॉजिटिव निकले हैं।
दारानगर निवासी 55 वर्षीय शिक्षक का कई वर्षों से मुंबई में इलाज चल रहा था। कुछ दिनों पहले अचानक सिर में दर्द शुरू हुआ। तबीयत बिगड़ने पर निजी वाहन से पत्नी, बेटे व भतीजे संग मेदांता अस्पताल गए। वहां उनकी कोरोना से संबंधित जांच हुई, जांच में पुष्टि होते ही शिक्षक परिवार समेत वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वाराणसी आते ही सभी बीएचयू पहुंचे। शिक्षक की कोरोना पॉजिटिव से संबंधित रिपोर्ट को देखने के बाद उनके साथ सफर करने वाले परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया। सभी के नमूने जांच को भेजे गए।
Tags: वाराणसी

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Dec 2025 23:15:00
प्रयागराज : 33 साल की अध्यापक की सेवा पूरी करने व सेवानिवृत्ति के बाद शिकायत पर Appointment अनुमोदन वापस लेने...



Comments