यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का हार्ट अटैक से निधन

यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का हार्ट अटैक से निधन


लखनऊ। यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल (60) का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गया। उन्होंने अंतिम सांस गोरखपुर में ली। हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के जरिए शपथ लेने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी। उपेंद्र दत्त शुक्ल गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर 2018 में उपचुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कार्यकर्ताओं के बीच इनकी अच्छी पकड़ थी। वहीं पार्टी में भी इन्होंने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थी। 

Related Posts