बेजुबानों की आवाज सुन लिया बलिया का यह शख्स, देखें इनका प्रेम
On



बलिया। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लाकडाउन है। इस वैश्विक महामारी की वजह से गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों की तो समस्याएं बढ़ी ही है, बेजुबान और परेशान है। कुछ लोग बेजुबानों की आवाज भी सुन रहे है, लेकिन कुछ तो बेजुबानों की रक्षा का संकल्प ही ले लिए है। इस कड़ी में टीएन मिश्रा का नाम सामने आया है। टीएन मिश्रा विवेकानंद पीजी कालेज सेमरी के प्रबंधक है।
इंसान तो इंसान जानवरों को भी सुनने वाला यह शख्स बिल्थरा रोड निवासी है। Lockdown में डॉ. मिश्रा लगातार उन लोगों की मदद कर रहे है, जिनका कोई नहीं है। लोगों की सेवा के साथ-साथ ये जानवरों की भी मदद कर रहे हैं। इनके द्वारा बंदरों को गुड़, चना और लाइ खिलाने का काम निरंतर चल रहा है। बेजुबानों से इनके जुड़ाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेल्थरा रोड बलिया के सोनाडीह गांव स्थित माता भागेश्वरी मंदिर पर सैकड़ों बंदर इनका इंतजार करते है। ये जैसे ही भोजन सामग्री लेकर पहुंचते है, बंदर इनके पास पहुंच जाते है और डॉ. मिश्रा उन्हें चना-गुड़ तथा लाई खिलाते है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Jan 2026 12:36:27
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के हल्दी स्थित प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 में ध्वजारोहण कर 77वां गणतंत्र दिवस बड़े...



Comments