प्रेम विवाह का दुःखद अंत, तीन बेटियों संग मां...
On




गोरखपुर। यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पिपराइच इलाके के ग्राम उनौला अव्वौल निवासी पूजा (35) व उसके तीन बेटियों का क्षत विक्षत शव उनौला रेलवे स्टेशन आउटर सिग्नल स्थित ट्रैक पर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है, जबकि मायके के लोगों ने संदेह जाहिर किया है। मृतका की मां गुड्डी देवी ने बताया कि चारों मृतकों में सिर्फ सिमरन का सिर दिखा। बाकी का नहीं दिख रहा।
उनौला अव्वौल निवासी अजय निषाद ने गांव की लड़की पूजा से करीब 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था। शुरू में संबंध ठीक रहे। महिला की तीन पुत्रियां 9 वर्ष की सारिका, 7 वर्ष की सिमरन और 5 वर्ष की सौम्या पैदा हुई। ऐसे में दोनों में संबंध धीरे-धीरे बिगड़ गए। पति शराब भी पीता था। चर्चा यह भी है कि पति पत्नी के चाल चलन को लेकर शक कर रहा था। वह गांव में मजदूरी करता करता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।
Tags: गोरखपुर


Related Posts
Post Comments
Latest News
05 Jul 2025 22:04:06
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
Comments