देशभक्ति के रंग में रंगी बागी धरा : बलिया में भूतपूर्व सैनिकों ने गर्व से मनाया नौसेना दिवस

देशभक्ति के रंग में रंगी बागी धरा : बलिया में भूतपूर्व सैनिकों ने गर्व से मनाया नौसेना दिवस

Ballia News : भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) की पूर्व संध्या पर रविवार को भूतपूर्व सैनिकों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया। बागी धरती पर इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें काफी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एनसीसी कैंटीन परिसर में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान से हुआ।

IMG-20231203-WA0009

फिर हाथ में तिरंगा लहराते सैनिकों का जत्था भारत माता की जयकारा करते हुए शहीद मंगल पाण्डेय कदम चौराहा पहुंचा, जहां आजादी के अग्रदूत को रिथ व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां से सैनिकों की रैली बेयासी पुल पहुंची और ध्वजारोहण तथा राष्ट्र गान के बाद भूतपूर्व सैनिकों ने गंगा घाट की साफ सफाई और पौधारोपण कर स्वच्छ और हरित बलिया का भी संदेश दिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।

यह भी पढ़े बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज

IMG-20231203-WA0052

यह भी पढ़े भृगुनगरी में जीवन्त हुई जनकपुर की धनुष यज्ञ लीला

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक एवं देशभक्त नागरिक संगठन के प्रदेश सचिव भूतपूर्व नौसैनिक रजनीश कुमार चौबे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जिलाध्यक्ष अजय दुबे, कोषाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, राजकुमार सिंह, डीएन पाण्डेय, सुमंत सिंह, कमल देव सिंह, दिलीप सिंह, एके गुप्ता, वीके पांडेय, विवेक तिवारी, अमरनाथ यादव, हरेन्द्र पांडेय एवं सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष कैप्टन अखिलेश्वर सिंह, प्रदेश नेतृत्व रमेश सिंह गुड्डू, सुबेदार अंगद सिंह दुबहर अध्यक्ष व एनसीसी के अधिकारी अपनी पूरी बटालियन के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किए।

 

IMG-20231203-WA0051

वीर नारियों, वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों, सेनानियों को किया सम्मानित

भारतीय नौसेना दिवस पर आयोजक मंडल ने वीर नारियों, वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि भूतपूर्व नौसैनिक परशुराम सिंह व विशिष्ट अतिथि परशुराम मौर्य तथा अति विशिष्ट अतिथि कामता सिंह संरक्षक सैनिक कल्याण समिति दुबहर ने पूर्व नौ सैनिक स्व. अंजनी गुप्ता की पत्नी सविता गुप्ता, 1962 भारत चीन वार में शहीद राजपूत रेजीमेंट के सिपाही रामलाल की पत्नी चन्द्रावती देवी, 1985 आपरेशन रक्षक में शहीद हवलदार विजय बहादुर सिंह के पुत्र सुनिल कुमार सिंह तथा स्वतंत्रता सेनानी अनिरुद्ध मिश्रा के पौत्र मिथिलेश मिश्रा के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन से सीडीएस में चयनित घोरौली निवासी आयुष चौबे सानू को सम्मानित किया गया। इससे पहले वीर नारियों का स्वागतपूर्व नौसैनिकों की पत्नियों ने माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर अर्चना पाण्डेय, अन्नपूर्णा चतुर्वेदी, जूली सिंह, मंजू यादव आदि मौजूद रही।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : भाजपा बेलहरी मंडल की बैठक में जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कुछ यूं बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह, बोले... Ballia News : भाजपा बेलहरी मंडल की बैठक में जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कुछ यूं बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह, बोले...
बलिया : भाजपा बेलहरी मंडल की बैठक गायघाट स्थित डाक बंगला पर हुई। इसमें मंडल गठन की प्रक्रिया पर विस्तार...
Ballia News : किशोर की मौत मामले में आया नया मोड़, परिवार में जगी न्याय की उम्मीद; जानिएं पूरा मामला 
बलिया में शराब दुकान के पीछे 27 पेटी में शराब बरामद, अनुज्ञापी और सेल्समैन पर मुकदमा
शादी के मंडप से भागकर प्रेमी संग की थी खुदकुशी : परिवार ने नहीं लिया शिल्पा का शव, लावारिस हुआ अंतिम संस्कार
बलिया Police को मिली सफलता, पांच वारंटी गिरफ्तार
भृगुनगरी में जीवन्त हुई जनकपुर की धनुष यज्ञ लीला
Happy Mother's Day : मां जैसा करता कोई प्रीत नहीं