
बलिया : पति की खोज में निकली पत्नी का मिला शव, हत्या की आशंका


मझौवां, Ballia : बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा हरषु ब्रह्म बाबा स्थान से उत्तर दिशा में चकिया निवासी बांका सिंह के खेत में एक विवाहिता का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह, क्राईम इंस्पेक्टर राजीव यादव ब एसआई दिलीप राय ने शव को कब्जे में ले ली। पुलिस शव को किट बैग में लेकर थाना जाने लगीं, तभी चकिया निवासी एक 12 वर्षीय बच्ची ने शव की शिनाख्त अपनी मां के रूप में की।
बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा हरषु ब्रह्म बाबा स्थान के पास खेत में मिला महिला का शव। रीना देवी पत्नी रवि यादव के रूप में बेटी ने की शिनाख्त। चकिया डेरा निवासी है रीना देवी। महिला हत्या की आशंका। #ballia #balliapolice #upcrimenews #Ballia pic.twitter.com/5nIDCaqNwt
— Purvanchal 24 (@24_purvanchal) November 18, 2023
बालिका ने बताया कि यह शव उसकी मां चकिया डेरा निवासी रवि यादव की पत्नी रीना देवी है। मृतका की 5 पुत्री व एक पुत्र है। परिजनों की माने तो रवि यादव दिन से ही गायब था। उसकी पत्नी रीना देवी शुक्रवार की रात्रि 8 बजे रवि की खोज में निकली थी, जो मृत अवस्था में हरषु ब्रम्ह बाबा स्थान के पास मिली।
कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी उस्मान भी मौके पर पहुंच गये। मृतका के पास एक इमरजेंसी टॉर्च व कुछ दूरी पर हवाई चप्पल पड़ा मिला। मृतका के गले पर चोट का निशान लगा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हरेराम यादव
Related Posts






Post Comments
Latest News

Comments