बलिया में विशाल जल यात्रा के साथ श्री शत् चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ
On



बैरिया, बलिया : तहसील क्षेत्रान्तर्गत शुभनथही गाँव में श्री पशुपतिनाथ महादेव शिवमन्दिर, शुभनथही 'बाबा धाम' से रविवार को परम पूज्य स्वामी ईशानानन्द सरस्वती जी महाराज (पशुपति नाथ बाबा) के 113वीं जयंती के अवसर पर श्री शत् चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ विशाल जल यात्रा निकाल कर किया गया।
जल यात्रा बाबा धाम शुभनथही से गाजे बाजे के साथ बाबा का जयकारा लगाते हुए शिवपुर गंगा घाट पर पहुंचा, जहां कलश पूजन के बाद भक्तगण कलश में गंगा जल भर कर यज्ञ स्थल पर पहुँचे। 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर यज्ञ की पूर्णाहुति 4 नवम्बर को सम्पन्न होगी। यज्ञ संरक्षक नारद बाबा (नारायणी तट) तथा विनय ब्रह्मचारी जी महाराज (गंगा तट) होंगे।यज्ञाचार्य बुद्धिसागर जी (वाराणसी) तथा यज्ञाध्यक्ष स्वामी सर्वेश्वरानन्द जी करपात्री धाम काशी (वाराणसी) होंगे।
रमेश पांडेय

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Dec 2025 06:27:05
बलिया : बलिया-बैरिया रोड पर स्थित दुबहर से सटे दसरथ मिश्रा का छपरा स्थित वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल (Varenya International School)...


Comments