
Ballia News : स्कूली बस में ट्रक ने मारी टक्कर, आठ छात्राओं समेत 9 घायल


सिकन्दरपुर, बलिया : सिकंदरपुर बेल्थरारोड मार्ग पर नगरा मोड़ के समीप बस व ट्रक की टक्कर में बस ड्राइवर समेत नौ छात्राएं घायल हो गई। गुरुवार की सायं चार बजे बेल्थरा के तरफ से आ रही मां कस्तूरी देवी कॉलेज नवानगर की बस नगरा मोड़ पर बच्चियों को उतारने के लिए रुकी हुई थी, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दिया।
इससे बस खाई में चली गई, जबकि ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। बस खाई में जाते ही सवार लड़कियां चीखने चिल्लाने लगी। मौजूद लोगों ने तत्काल सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया। इसमें निक्की राय (18) पुत्री कामेश्वर राय (निवासी: जेठवार), सविता यादव (19) पुत्री हरी लाल यादव पता (निवासी : सिसोटर), नेहा वर्मा (19) पुत्री तारकेश्वर वर्मा (निवासी : गोसाईपुर), सिया वर्मा (18) पुत्री हरिंदर वर्मा (निवासी : गोसाईपुर), खुशबू कनौजिया (18) पुत्री मुन्ना कनौजिया (निवासी : सिसोटार), रंजना (19) पुत्री हरे राम (निवासी : काजीपुर), रेशमा (19) पुत्री शमशाद (निवासी : सिकंदरपुर), रीतु (18) पुत्री अनिल कुमार (निवासी : गोसाईपुर) व बस ड्राइवर सरीखा राम (55) (निवासी नवानगर) घायल है। घायल निक्की राय, सिया वर्मा व ड्राइवर सरीखा राम को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शेष सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
अतुल कुमार राय
Related Posts






Post Comments
Latest News

Comments