प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा का निलंबन वापस, बीएसए ने किया सवेतन बहाल


बदायूं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा को बीएसए स्वाती भारती ने निलंबन तिथि से सवेतन बहाल कर दिया है।
बीएसए द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पत्रांकः बेसिक / 10180-88 / 2023-24 दिनॉक 05.09.2023 द्वारा संजीव कुमार शर्मा, प्र०अ०, संवि०वि० आरिफपुर नवादा, वि0क्षे0 जगत (बदायूँ) को कतिपय आरोपों में निलम्बित किया गया था। निलम्बन उपरान्त अधिरोपित आरोपों की जाँच हेतु नामित जाँच अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी वि०क्षेण जगत समरेर व उसाँवा के पत्रांकः ख०शि०अ० / 275 / 2023-24 दिनांक 16.09.2023 द्वारा प्रस्तुत की गयी जांच आख्या एवं संस्तुति के आधार पर संजीव कुमार शर्मा, प्र०अ०, संवि०वि० आरिफपुर नवादा, वि०क्षेo: जगत (बदायूँ) को उसी पद एवं उसी विद्यालय में निलम्बन तिथि से सवेतन बहाल किया जाता है।
Related Posts
Post Comments
Latest News







Comments