बलिया BSA ने जारी किया पत्र : मध्यान्ह भोजन के निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में परिवर्तन

बलिया BSA ने जारी किया पत्र : मध्यान्ह भोजन के निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में परिवर्तन

Ballia News : पीएम पोषण योजनान्तर्गत मध्यान्ह भोजन के निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में परिवर्तन किया गया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम से पत्र जारी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के पत्र संख्या म.भो. प्रा. / c-1456 /2023-24 दिनांक 18 अगस्त 2023 का का हवाला देते हुए बीएसए ने लिखा है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत पीएम पोषण योजनान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में परिवर्तन किया गया है। पत्र की छायाप्रति आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि आप नवीन मेन्यू का अंकन विद्यालय की दीवाल पर कराते हुए मेन्यू के अनुसार विद्यालय पर मध्यान्ह भोजन बनवाना सुनिश्चित करें। 

2

 

3

Tags: MDM

Post Comments

Comments