बलिया में नहर के पास मिला पांच दिन पहले गुजरात से लौटे युवक का शव

बलिया में नहर के पास मिला  पांच दिन पहले गुजरात से लौटे युवक का शव

Ballia News : गडवार थाना क्षेत्र के बभनौली नहर के पास सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पहुंच पुलिस ने शव की कोशिश किया, जिसमें सफलता भी मिली। मृतक की शिनाख्त शिवलाल यादव (38) पुत्र चंद्रशेखर यादव (निवासी बाराबाध : चौकी रतसर, थाना गडवार के रूप हुई।

बताया जा रहा है कि शिवलाल यादव गुजरात रहते थे, जहां से पांच दिन पहले ही आए थे। रविवार की शाम घर से सब्जी लेने के लिए निकले थे, लेकिन लौटे नहीं। परेशान परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर को धमकी, मुकदमा दर्ज

Post Comments

Comments