शिक्षक दिवस पर बलिया की नेहा ने गुस्ताखी की है, पर क्या...?

शिक्षक दिवस पर बलिया की नेहा ने गुस्ताखी की है, पर क्या...?

शिक्षक दिवस के पवित्र अवसर पर अपनी भावनाओं से पिरोये हुए कुछ शब्द, उस व्यक्तित्व के लिए जो हमारे माता-पिता के आलावा हमारी सफ़लाओं पर हृदय कण से प्रसन्न होता है। मेरी ये कविता मेरी माता जी, मेरे पिता जी एवं मेरी प्राथमिक शिक्षा से अब तक की शिक्षा के मार्ग में अपने ज्ञान से मुझे सींचकर मेरा मार्गदर्शन करने वाले गुरुजन के श्री चरणों को अर्पित...

गुस्ताखी की है

आपको लिखने की गुस्ताख़ी की है,
हालांकि पता है हर लाइन में कुछ न कुछ बेइमानी की है।

आपका व्यक्तिव पन्ने पर उतार दे ये किसी कलम की औकात नहीं, 
ये पवित्र हृदय, निश्छल मुस्कान और ये उत्तम तेज जिसे दबा सकें सूर्य अब तो उसमें भी ये बात नहीं।
ईश्वर माफ़ करे मुझे,
अब तो आपको मंदिर में बिठा दें तो भी कोइ विषाद नहीं। 
आपको लिखने की गुस्ताख़ी की है,
हालांकि पता है हर लाइन में कुछ न कुछ बेइमानी की है।

ये बताना आसान नहीं कि क्या हैं आप, 
आँधी वाली रात में हम जैसों के लिए लगातार जलता हुआ दीप हैं आप।
लंगड़े को भी मंजिल तक पहुंचा दे वो पथ हैं आप,
और क्या उपमाएं दूं जो कण से लेकर ये ब्रह्माण्ड तक हमारी मुट्ठी में भर दे वो हैं आप।
आपको लिखने की गुस्ताख़ी की है,
हालांकि पता है हर लाइन में कुछ न कुछ बेइमानी की है।

हमें जब जिसकी जरुरत हो वो किरदार पकड़ लेते हैं, 
शिक्षा के इस बाजारीकरण में न जाने कितनों को यूं ज्ञानदान दे देते हैं।
सम्पूर्णता क्या होती है, इसका उत्तर बस सादगी से मुस्कुरा के दे देते हैं, 
ये भाग्य नहीं सौभाग्य है हमारा कि आपका सानिध्य प्राप्त कर लेते हैं l

नेहा यादव 
पुत्र उषा मनोज यादव 
करम्मर, बेरुआरबारी, बलिया (उत्तर प्रदेश)

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास मिली सफलता Ballia पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास मिली सफलता
बलिया : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में पकड़ी थाना पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र यादव...
बलिया समेत सात जनपदों के बदले सीएमओ, देखें Transfer List
शराब भट्ठी मार्ग पर बलिया पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार
आपरेशन मुस्कान से मुस्कुराये किशोर के घरवाले, बोले - Thanks बलिया पुलिस
'वकील साहब' की स्मृति में कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन
बलिया की बड़ी खबर : सचिवों और प्रधानों ने खोला बीडीओ के खिलाफ मोर्चा, लगाया यह आरोप
एक्शन में बलिया डीएम, जिला पंचायती राज अधिकारी, DPO, आईटीआई के प्रधानाचार्य और एलडीएम को शो काॅज नोटिस