बलिया में दबंगों की पिटाई से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

बलिया में दबंगों की पिटाई से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

सिकन्दरपुर, Ballia News : पिछले दिनों दबंगों की पिटाई से घायल सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार निवासी किशोर की वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इसकी जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। 

लखनापार निवासी देवनारायण राजभर पुत्र मुन्ना राजभर किसी बात को लेकर बीते एक मई को रामपुर कटराई के युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर छुड़ा दिया। घटना के दो दिन बाद 3 मई को संजय गुप्ता के साथ रामपुर कटराई निवासी लक्ष्मी गुप्ता के यहां खाना बनाने पहुंचे तो वहां के युवकों ने गोलबंदी कर देवनारायण को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन देवनारायण को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां से रेफर होने के बाद परिजन देवनारायण का इलाज बीएचयू वाराणसी में करा रहे थे। जहां उसने शुक्रवार की शाम को दम तोड़ दिया।

इसकी भनक लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और शनिवार की सुबह मामले में संलिप्त युवकों की गिरफ्तारी न होने तक शव देने से मना कर दिया और सड़क जाम करने पर उतारू हो गए। मौके पर जुटी पीएसी सहित कई थानों की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।, उधर परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद ही पुलिस को नामजद तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी रही। केवल खानापूर्ति करके उस समय आरोपियों को छोड़ दिया। कहा कि यदि पुलिस सभी दोषियों के खिलाफ सुसंगत कार्रवाई नही करती है तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

यह भी पढ़े बलिया में रोटी ही खाने की जिद पति को पड़ी भारी, पत्नी ने चाकू से गोद डाला

वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पीएसी के साथ ही भारी पुलिस बल की  तैनाती कर दी गई है। इस संबंध में एसएचओ दिनेश पाठक ने बताया कि इस मामले में पहले ही कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

यह भी पढ़े JNCU Ballia में नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिए खास संदेश

अजीत कुमार पाठक

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत