बलिया में दबंगों की पिटाई से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

बलिया में दबंगों की पिटाई से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

सिकन्दरपुर, Ballia News : पिछले दिनों दबंगों की पिटाई से घायल सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार निवासी किशोर की वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इसकी जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। 

लखनापार निवासी देवनारायण राजभर पुत्र मुन्ना राजभर किसी बात को लेकर बीते एक मई को रामपुर कटराई के युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर छुड़ा दिया। घटना के दो दिन बाद 3 मई को संजय गुप्ता के साथ रामपुर कटराई निवासी लक्ष्मी गुप्ता के यहां खाना बनाने पहुंचे तो वहां के युवकों ने गोलबंदी कर देवनारायण को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन देवनारायण को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां से रेफर होने के बाद परिजन देवनारायण का इलाज बीएचयू वाराणसी में करा रहे थे। जहां उसने शुक्रवार की शाम को दम तोड़ दिया।

इसकी भनक लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और शनिवार की सुबह मामले में संलिप्त युवकों की गिरफ्तारी न होने तक शव देने से मना कर दिया और सड़क जाम करने पर उतारू हो गए। मौके पर जुटी पीएसी सहित कई थानों की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।, उधर परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद ही पुलिस को नामजद तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी रही। केवल खानापूर्ति करके उस समय आरोपियों को छोड़ दिया। कहा कि यदि पुलिस सभी दोषियों के खिलाफ सुसंगत कार्रवाई नही करती है तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

यह भी पढ़े UP में नीले ड्रम से भी खौफनाक वारदात : इंजीनियर बेटे ने मां-बाप के किए 6 टुकड़े, बोरी में भरकर नदी में फेंकी लाश

वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पीएसी के साथ ही भारी पुलिस बल की  तैनाती कर दी गई है। इस संबंध में एसएचओ दिनेश पाठक ने बताया कि इस मामले में पहले ही कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

यह भी पढ़े पुण्यतिथि पर याद किए गये चंद्रशेखर ओझा : जरुरतमंदों में कंबल, स्कूली बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित 

अजीत कुमार पाठक

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के लिए अच्छी खबर : फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली स्वीकृति बलिया के लिए अच्छी खबर : फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली स्वीकृति
बलिया: उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) प्रभारी मंत्री बलिया डॉ. दयाशंकर...
15 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में भीषण Road Accident : बाइक सवार छात्र की मौत, दो स्टूडेंट घायल
वैटरन्स डे पर वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को बलिया डीएम ने किया सम्मानित
बलिया में 27 मृतकों को मिला पीएम आवास, 250 अपात्रों के भुगतान पर डीएम सख्त; बोले...
Case of kidnapping a teenager : बलिया में किशोरी को फुसलाकर भगाने में एक नामजद
प्रधान और कोटेदारों के साथ बलिया DM की बड़ी बैठक, इन विन्दुओं पर सख्त निर्देश