बलिया में दबंगों की पिटाई से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

बलिया में दबंगों की पिटाई से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

सिकन्दरपुर, Ballia News : पिछले दिनों दबंगों की पिटाई से घायल सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार निवासी किशोर की वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इसकी जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। 

लखनापार निवासी देवनारायण राजभर पुत्र मुन्ना राजभर किसी बात को लेकर बीते एक मई को रामपुर कटराई के युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर छुड़ा दिया। घटना के दो दिन बाद 3 मई को संजय गुप्ता के साथ रामपुर कटराई निवासी लक्ष्मी गुप्ता के यहां खाना बनाने पहुंचे तो वहां के युवकों ने गोलबंदी कर देवनारायण को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन देवनारायण को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां से रेफर होने के बाद परिजन देवनारायण का इलाज बीएचयू वाराणसी में करा रहे थे। जहां उसने शुक्रवार की शाम को दम तोड़ दिया।

इसकी भनक लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और शनिवार की सुबह मामले में संलिप्त युवकों की गिरफ्तारी न होने तक शव देने से मना कर दिया और सड़क जाम करने पर उतारू हो गए। मौके पर जुटी पीएसी सहित कई थानों की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।, उधर परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद ही पुलिस को नामजद तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी रही। केवल खानापूर्ति करके उस समय आरोपियों को छोड़ दिया। कहा कि यदि पुलिस सभी दोषियों के खिलाफ सुसंगत कार्रवाई नही करती है तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

यह भी पढ़े Ballia News : शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद, हार्ट अटैक से हुई थी मौत

वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पीएसी के साथ ही भारी पुलिस बल की  तैनाती कर दी गई है। इस संबंध में एसएचओ दिनेश पाठक ने बताया कि इस मामले में पहले ही कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

यह भी पढ़े प्रतिबंधित दवाओं की सूची जारी करने समेत इन विन्दुओं पर OCDUP ने उठाई आवाज

अजीत कुमार पाठक

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा गया सबूत, जानिएं वजह बलिया में 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा गया सबूत, जानिएं वजह
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के...
Ballia News : एक साल पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश; महिला गिरफ्तार
अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान
शिवलिंग चोरी का खुलासा न होने से बढ़ा आक्रोश, बंद रहा बलिया का यह बाजार
मकर संक्रांति पर स्कूल और ऑफिस में रहेगी छुट्टी, सार्वजनिक अवकाश घोषित; देखें आदेश
दुःखद खबर : जिन्दगी की जंग हार गई बलिया बेसिक में तैनात शिक्षिका सिम्पल चौरसिया
यूपी में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, एक महीने पहले भागकर की थी शादी