बलिया : बालू लदी ट्रैक्टर की रफ्तार देख बिगड़ा बाइकर्स का संतुलन, बगल में थी 20 फीट खाई ; फिर...

बलिया : बालू लदी ट्रैक्टर की रफ्तार देख बिगड़ा बाइकर्स का संतुलन, बगल में थी 20 फीट खाई ; फिर...

बैरिया, Ballia News : बकुल्हां-संसार टोला तटबंध पर मंगलवार को तेज रफ्तार लाल बालू लदे ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में बाइक सवार तीन युवक बंधे से 20 फुट नीचे गड्ढे में गिर पड़े। इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने तीनों को इलाज के लिए प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर पहुंचाने के साथ ही परिजनों को सूचना दिया। हॉस्पिटल पहुंचे परिजन बेहतर इलाज के लिए तीनों को बिहार के आरा लेकर चले गए। 

बिहार प्रांत के भोजपुर जनपद अंतर्गत बड़हरा थाना क्षेत्र के जानकी बाजार निवासी रामप्रवेश यादव (27), राजेश यादव (20) तथा संजय यादव (18) एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव से मंगलवार को छपरा जा रहे थे। अभी वे खवासपुर के निकट पहुंचे थे, तभी सामने से लाल बालू लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी। 

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े बलिया में निकली 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की निकली भव्य और दिव्य कलश यात्रा, होती रही पुष्प वर्षा

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News