बारात आने से पहले गायब हुई दुल्हन, चचेरी बहन ने लिए 7 फेरे ; विदाई के बाद लौटी लड़की ने बताई भागने की कहानी

बारात आने से पहले गायब हुई दुल्हन, चचेरी बहन ने लिए 7 फेरे ; विदाई के बाद लौटी लड़की ने बताई भागने की कहानी

Jaunpur News : मंगलगीतों के बीच शादी की रस्मों को निभाया जा रहा था। मेहंदी के साथ ही हल्दी की रस्म पूरी कर ली गई थी। बारात के स्वागत की तैयारी हो रही थी, तभी पलखत पाकर दुल्हन घर से फरार हो गई। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। दुल्हन की काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। उधर, शाम होते ही बारात आ गई। फिर बारात पक्ष के लोगों से बात कर दुल्हन की चचेरी बहन से शादी कराई गई।
 
मामला जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवती की शादी कल्याणपुर मिर्जापुर निवासी युवक के साथ तय थी। शनिवार को बारात आनी थी। दोपहर रस्मों के दौरान युवती बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई। परिजन उसकी तलाश में जुट गए। लड़की नहीं मिली तो पिता ने पुत्री के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। इधर, निर्धारित समय पर बारात आ गई तो होने वाली दुल्हन की चचेरी बहन को शादी के लिए मनाया गया। वो तैयार हो गई। कन्या पक्ष के लोगों ने बारात पक्ष को मामले से अवगत कराया। दूल्हे ने समझदारी दिखाई और वो शादी के लिए तैयार हो गया। 
 
उधर, रविवार को विदाई होते ही घर से भागी लड़की ने थाने पहुंचकर पुलिस से जो कहा वह हर किसी को सोचने के लिए विवश कर दिया। उसने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन परिवार के लोग जबरदस्ती शादी कर मुझे पढ़ाई से वंचित करना चाहते हैं। मैं आईएएस बनना चाहती हूं। इसीलिए शादी करने से इनकार करते हुए भागी। शादी न करने की जानकारी मैं पहले भी अपनी मां को बता चुकी थी। उसे किसी ने भगाया नहीं, बल्कि खुद से गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज
प्रयागराज : प्रयागराज के थरवई इलाके के सूनसान जंगल में जमीन के अंदर दफन मिली ग्यारहवीं की छात्रा की हत्या...
Road Accident In Ballia : दुकान पर बैठे पांच लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार, एक की मौत
वेतन-बोनस की मांग को लेकर बलिया नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी
बलिया में आटोपार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, कार समेत लाखों का सामान स्वाहा
बलिया में गहराया शिक्षकों का वेतन संकट : भुगतान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उठाया यह कदम
17 November Ka Rashifal : पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार