बलिया : वरिष्ठ पत्रकार से Misbehave में दो सिपाही लाइनहाजिर
By Purvanchal24
On
बलिया। वरिष्ठ पत्रकार के साथ Misbehave करने वाले सिपाही देवा साहनी व योगेश यादव को जांच के बाद एएसपी संजय कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है। ये दोनों सिपाही ओक्टेनगंज पुलिस चौकी पर तैनात थे।
गौरतलब हो कि दो दिन पहले शहर चौक में समाचार कवरेज के दौरान उक्त सिपाहियों ने वरिष्ठ पत्रकार के साथ अमर्यादित व्यवहार किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP देवेन्द्र नाथ ने ASP संजय कुमार को जांच सौंपी थी। जांचोपरांत ASP ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
Tags: बलिया
Related Posts






