
बलिया में आज 'संत कैबिनेट' लेगी पद और गोपनीयता की शपथ, भव्य समारोह में मौजूद रहेंगे ये माननीय


Ballia News : नगरपालिका परिषद बलिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता 'मिठाई लाल' व सभी सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आज (27 मई) को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में संपन्न होगा। शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी पूरी हो चुकी है। आयोजन को भव्यता देने के लिए नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह व अन्य कर्मी जुटे हुए है। इस बीच भाजपा के जिला मंत्री अरूण सिंह बंटू ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा ईओ के साथ लिया।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शाम को तीन बजे से होगा, जिसमें अध्यक्ष के साथ 25 वार्डों के सभासद प्रसाशनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि मौजूद रहेंगे।
Related Posts
Post Comments
Latest News







Comments