बलिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, किशोर झुलसा

बलिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, किशोर झुलसा

सिकंदरपुर, Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में गुरुवार को टेंट लगाते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया, जबकि उसे बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चहुंओर सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे युवक को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

पकड़ी थाना क्षेत्र के बाछापार (रामापार) निवासी सत्य प्रकाश वर्मा (35) पुत्र रामेश्वर वर्मा प्रकाश टेंट हाउस के नाम से बहेरी में व्यवसाय करता था। गुरुवार को कड़सर निवासी फौजदार वर्मा के पुत्र के तिलकोत्सव में टेंट लगाने के लिए सत्य प्रकाश अपने साथियों के साथ पहुंचा था। दरवाजे पर जगह न होने के कारण बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में टेंट लगाने के लिए पिकअप से पाइप इत्यादि उतारा जा रहा था। इसी बीच ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से लोहे का पाइप सटने से टेंट हाउस में काम करने वाला नितेश वर्मा (16) पुत्र कृपाल वर्मा (निवासी बाछपार, थाना पकड़ी, बलिया) छटपटाने लगा।

नितेश को छटपटाता देख सत्यप्रकाश वर्मा उसे छुड़ाने के लिए पहुंचा तो वह भी उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पॉवर हाउस फोन कर बिजली कटवाई और गंभीर रूप से झुलसे सत्यप्रकाश और नितेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सत्यप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वही, गम्भीर रूप से घायल नितेश वर्मा को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उधर, सत्यप्रकाश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। 

यह भी पढ़े चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, बोले...

 

यह भी पढ़े टेक्नोलॉजी के चैंपियन हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : अश्विनी वैष्णव

अजीत कुमार पाठक

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

इन दवाओं पर बारकोड और QR कोड आधारित ट्रेसिबिलिटी का BCDA ने किया स्वागत इन दवाओं पर बारकोड और QR कोड आधारित ट्रेसिबिलिटी का BCDA ने किया स्वागत
बलिया : बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उनकी सर्वोच्च संस्था ऑल...
MTCS में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया दीपोत्सव, दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक
Ballia News : उत्साह और उमंग के बीच बीच स्काउट गाइड शिविर का समापन
संपूर्ण समाधान दिवस : बलिया डीएम-एसपी ने सुनीं फरियाद, दिए जरूरी निर्देश
Ballia News : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
Ballia News : नहीं रहे समाजसेवी बीके सिंह, शोक की लहर
Ballia News : केपी मेमोरियल महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, छात्राओं में दिखा कला का जादू