बलिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, किशोर झुलसा

बलिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, किशोर झुलसा

सिकंदरपुर, Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में गुरुवार को टेंट लगाते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया, जबकि उसे बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चहुंओर सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे युवक को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

पकड़ी थाना क्षेत्र के बाछापार (रामापार) निवासी सत्य प्रकाश वर्मा (35) पुत्र रामेश्वर वर्मा प्रकाश टेंट हाउस के नाम से बहेरी में व्यवसाय करता था। गुरुवार को कड़सर निवासी फौजदार वर्मा के पुत्र के तिलकोत्सव में टेंट लगाने के लिए सत्य प्रकाश अपने साथियों के साथ पहुंचा था। दरवाजे पर जगह न होने के कारण बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में टेंट लगाने के लिए पिकअप से पाइप इत्यादि उतारा जा रहा था। इसी बीच ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से लोहे का पाइप सटने से टेंट हाउस में काम करने वाला नितेश वर्मा (16) पुत्र कृपाल वर्मा (निवासी बाछपार, थाना पकड़ी, बलिया) छटपटाने लगा।

नितेश को छटपटाता देख सत्यप्रकाश वर्मा उसे छुड़ाने के लिए पहुंचा तो वह भी उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पॉवर हाउस फोन कर बिजली कटवाई और गंभीर रूप से झुलसे सत्यप्रकाश और नितेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सत्यप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वही, गम्भीर रूप से घायल नितेश वर्मा को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उधर, सत्यप्रकाश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। 

यह भी पढ़े म्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का बड़ा एक्शन... इस कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश

 

यह भी पढ़े Murder In Ballia : बलिया में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प

अजीत कुमार पाठक

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया...
बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, पकड़े गये तीन बाल अपचारी समेत 11 मनबढ़
दवा मंडी बलिया की हर समस्याएं होगी दूर, BCDA का प्रयास जारी : आनंद सिंह
प्रेम कहानी का खौफनाक अंत : आधी रात को कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल, फावड़े से काटकर नदी किनारे दफना दी लाशें
कामाख्या-रोहतक अमृत भारत ट्रेन की समय सारिणी जारी, जानिएं बलिया और गाजीपुर पहुंचने का समय
शिक्षा विभाग को जल्द मिलेंगे 865 कनिष्ठ सहायक
22 जनवरी का राशिफल : जानिएं आज क्या कहते हैं आपके सितारे