बलिया : लॉकडाउन में कोई ढील नहीं, खाद्य सामग्री के लिए दुकानों की नई लिस्ट जारी
By Purvanchal24
On
बलिया। कोरोना महामारी 2020 के मद्देनजर लॉकडाउन को देखते हुए जीवन पयोगी खाद्य सामग्री की उपलब्धता के दृष्टिगत बलिया शहर में वार्डवार दुकान व दुकानदारों को अग्रिम आदेश तक अधीकृत किया गया है, जो सुबह सात बजे से 10 बजे तक दुकानों को खोलकर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करायेंगे।
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी दुकान/दुकानदारों की सूची
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी दुकान/दुकानदारों की सूची
Tags: बलिया
Related Posts






