न शोर न शराबा... कोरोना को हराने में कुछ यूं जुटा है बलिया का यह शख्स

न शोर न शराबा... कोरोना को हराने में कुछ यूं जुटा है बलिया का यह शख्स


नरही, बलिया। इलाके के कथरिया गांव निवासी लोकनाथ सिंह 'बब्लू' ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50000 और प्रधान मंत्री राहत कोष में 100000 रुपए covid19 के खिलाफ जंग को प्रेषित किया है। 

यह भी पढ़ें : गैस एजेंसी संचलाक ने PM & CM आपदा राहत कोष में भेजा 51-51 हजार

बताते चले कि बब्लू सिंह क्षेत्र के लोगो की हर संभव मदद करते है। गरीबों को राशन और खाने पीने की वस्तुएं इस लॉक डाउन में वे स्वयं और उनके परिवार के लोग वितरित करते रहते है। इस बात की कही चर्चा भी नहीं करते ना ही फोटोग्राफी करते-कराते है। लोकनाथ सिंह बब्लू सच्चे अर्थों में एक समाजसेवी कहलाने के योग्य है।

नीरज राय

Related Posts