बलिया : बागीचे में सजा था मयखाना, बाइक से पहुंचे एसडीएम ; फिर...
On



बैरिया, बलिया। एसडीएम बैरिया अशोक चौधरी ने मिश्र के मठिया गांव के पीछे बगीचे में शराब बेचे जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाइक से पहुंचकर छापेमारी की। एसडीएम को देख पियक्कड़ भाग निकले। एक शराब विक्रेता भी भाग गया, लेकिन एक जरकिन लगभग 30 लीटर कच्ची शराब के साथ इंसाफ अली पुत्र मुर्तुजा (निवासी रामपुर दीघार हाल मुकाम बैरिया निकट यूनियन बैंक शाखा बैरिया) पकड़ा गया। बैरिया में इंसाफ अली व चुनमुन पर संगत धाराओं अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : बलिया : चोरों ने खंगाला हेड कांस्टेबल का घर, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें : बलिया : चोरों ने खंगाला हेड कांस्टेबल का घर, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि सरप्राइस चेकिंग में एसडीएम अशोक चौधरी, प्रभारी तहसीलदार रजत सिंह व बैरिया चौकी प्रभारी हीरेन्द्र सिंह बीबी टोला सब्जी मंडी में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान कुछ लोगों को रोककर एसडीएम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क प्रयोग को लेकर फटकार लगाई जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने कहा कि साहब हम साग सब्जी खरीदने आए हैं तो हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। उधर मिश्र के मठिया गांव के पीछे बगीचे में खुलेआम शराब बिक रही है। 20 25 लोग वहां बैठकर शराब पी रहे हैं। उन लोगों को कोई रोकने वाला नहीं है।
उस व्यक्ति को अलग बुलाकर एसडीएम ने सारी जानकारी ली, क्योंकि उस जगह तक जाने के लिए दूर से सरकारी गाड़ी दिख जाती। ऐसे में एसडीएम बाइक से उस चल दिए। प्रभारी तहसीलदार व प्रभारी चौकी इंचार्ज को पीछे से दूसरी तरफ से पहुंचकर घेरने को कहें, जहां शराब दिख रहा था वहां एसडीएम पहले पहुंच गए। एसडीएम को देखते ही एक शराब विक्रेता तथा वहां जुटे पियक्कड़ भाग खड़े हुए, जबकि एक शराब विक्रेता रंगे हाथ पकड़ा गया।
मौके पर एसएचओ संजय त्रिपाठी, चौकी प्रभारी तहसीलदार सभी लोग पहुंच गए। पकड़े गए शराब विक्रेता को थाने ले जाकर कार्यवाही की गई। यह भी बताया गया किस जगह पर पहले शराब बनाकर बेचा जाता था, जिसे एक महीना पहले बैरिया पुलिस ने छापेमारी कर शराब की भठ्ठी तोड़ दी थी। लहान और कार्यवाही की थी। अब वहां किसी दूसरे जगह से शराब लाकर बेचने का धंधा फल फूल रहा था, जिसे आज पकड़ा गया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
29 Dec 2025 07:03:00
मेषसकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान का भरपूर सहयोग और व्यापार भी अच्छा है। हरी वस्तु...



Comments