बलिया : डाक्टर के पर्चा पर ही मिलेगी यह दवा, मास्क अनिवार्य
By Purvanchal24
On
बलिया। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की सर्वोच्च संस्था ने कोवीड-19 के बचाव व एहतियात को लेकर भारत सरकार द्वारा लिए गये निर्णय व बनाये गये नये नियमों के अनुपालन में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इसकी जानकारी देते हुए बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने दवा व्यापारियों से स्पष्ट कहा है कि वे हाइड्रोसीक्लोरोक्वीन डाक्टर के पर्चे पर ही बिक्री करेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है। साथ ही श्री सिंह ने दवा व्यापारियों से कहा है कि आप स्वयं मास्क पहने और मास्क पहनने वाले को दवा बिक्री करें।
Tags: बलिया
Related Posts






