ये हैं 'रामायण' की 'सीता' की असल जिंदगी

ये हैं 'रामायण' की 'सीता' की असल जिंदगी


मुम्बई। साल 1986 में रामानंद सागर के 'रामायण' में सीता का रोल निभाने वालीं टीवी अभिनेत्री दीपिका चिखलिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं। 'रामायण' के फिर से प्रसारण के बाद से दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। पर्दे पर दीपिका अपने अभिनय से छा गई थीं। हालांकि उनकी निजी जिंदगी के बारे में लोगों को कम ही पता है।

दीपिका ने साल 1983 में फिल्म 'सुन मेरी लैला' से मुख्य अभिनेत्री के तौर पर डेब्यू किया था। 1985 में दीपिका ने मशहूर सीरियल 'दादा दादी की कहानी' में अहम किरदार निभाया। साल 1987-88 में प्रसारित रामानंद सागर के 'रामायण' ने दीपिका की किस्मत बदल दी। सीरियल के बाद असल जिंदगी में लोग उन्हें सीता की तरह पूजने लगे थे।



दीपिका के लिए ये किरदार पाना इतना भी आसान नहीं था। कई दौर के ऑडीशन राउंड से गुजरने पड़े, तब रामानंद सागर ने उन्हें चुना। एक बार दीपिका ने बताया कि 'उस दौरान मैं उनके (रामानंद सागर) साथ 'विक्रम और बेताल' में व्यस्त थी। सीरियल की शूटिंग रामानंद सागर के बंगले में होती थी। वहां एक दिन मैंने देखा कि कुछ बच्चे उछल कूद कर रहे हैं। तब मैंने वहां मौजूद दूसरे लोगों से पूछा कि यहां क्या चल रहा है तो बताया गया कि लव-कुश की कास्टिंग हो रही है।' 

दीपिका ने आगे बताया कि 'एक दिन रामानंद सागर सर का फोन आया कि तुम भी आ जाओ सीता के रोल के लिए, ऑडीशन कर लेते हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं आपके साथ दो-तीन सीरियल कर रही हूं। हर वक्त रानी के गेटअप में ही होती हूं। सेट पर वैसे ही घूमती रहती हूं। इसके बाद भी ऑडीशन लेना है। तब रामानंद सागर ने कहा कि सीता ऐसी लगनी चाहिए कि स्क्रीन पर आए तो इंट्रोड्यूस ना करना पड़े। दर्शकों को ये बताना ना पड़े कि दो तीन लड़कियां चल रही हैं तो उनमें सीता कौन है। इस तरह चार-पांच स्क्रीन टेस्ट के बाद मेरा सेलेक्शन हुआ।'

दीपिका ने गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की है। दीपिका के पति की कॉस्मेटिक कंपनी है। उनकी दो बेटियां जूही और निधि हैं। दीपिका अक्सर बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दीपिका आखिरी बार फिल्म 'बाला' में नजर आई थीं।



Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप