बलिया : नहीं रही मोती देवी, देख चुकी थी 106 बसंत
By Purvanchal24
On
मझौवां, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा निवासी मोती देवी पत्नी स्व. नन्दकुमार वर्मा का निधन हृदयगति रुकने से हो गया। वह 106 वर्ष की थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। अंतिम संस्कार गंगा नदी के नौरंगा घाट पर किया गया, जहां छोटा पुत्र दिनेश वर्मा ने मुखाग्नि दी।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा, प्रधान रामजी यादव, धुपन यादव, विजय यादव, टुनटुन वर्मा, राजकुमार जी, विजय गुप्ता, गुड्डू पासवान, नेता किशुन पासवान, श्रीभगवान, संतोष वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Tags: Ballia News
Related Posts






