बलिया : जांच के लिए भेजा तीन संदिग्धों का सेंपल
On



बलिया। देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन से आए 27 वर्षीय कोरोना संदिग्ध को शुक्रवार की रात पकड़कर अस्पताल पहुंचाया गया। मणिपुर के इम्फाल का रहने वाला उक्त युवक पिछले तीन दिनों से मनियर कस्बे में स्थित अपने ननिहाल में छिपकर रह रहा था। युवक के तब्लीगी मरकज जमात में शामिल होने के संदेह पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया है। अब जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिला महामारी रोग अधिकारी डॉ. जियाउल हुदा का कहना है कि संदेह के आधार पर सेम्पल भेजा गया है। युवक के ननिहाल के लोगों को भी क्वरंटाइन में रहने की सलाह दी गयी है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक आधा दर्जन लोगों के सेम्पल भेजे जा चुके है। इनमें से तीन संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। बताया जाता है कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन संदिग्धों का सेम्पल शुक्रवार की रात एक साथ भेजा गया। इनमें एक मणिपुर के पश्चिमी इम्फाल का रहने वाला युवक भी शामिल है। अन्य दो संदिग्धों में एक पकड़ी थाना क्षेत्र व दूसरा सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। इनमें से एक विदेश से गांव लौटा है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 22:52:56
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Comments