जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल

जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल


शादीशुदा महिलाओं को पैरों में पहनी हुई अपनी बिछिया किसी को नहीं देनी चाहिए।अक्सर पुरानी या एक से ज्यादा बिछिया होने पर महिलाएं अपनी बिछिया इस्तेमाल के लिए दूसरों को दे देती हैं। ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर में तंगी होने लगती है और सुख-समृद्धि चले जाती है। 

मेष
आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत दिख रहे हैं। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें। अच्‍छा होगा।

वृषभ
आज व्‍यापारिक सफलता का योग बन रहा है। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। नौकरी-चाकरी की स्थ्‍िाति अच्‍छी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। कुल मिलाकर यह अच्‍छी स्थिति है। कुल मिलाकर शुभ संकेत दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन
आज जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापार भी पहले से बेहतर कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क
आज चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से अच्‍छी दिख रही है। व्‍यापार भी बेहतर हो रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। शुभ होगा।

सिंह
आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या
आज शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार सही दिख रहा है। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला
आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी सी चिंताकारी है। व्‍यापार आपका अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक
आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। थोड़ा सा गृहकलह दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु
आज पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। ऊर्जा का स्‍तर बढ़ा रहेगा। ये सकारात्‍मक ऊर्जा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर
आज धन का आवक बढ़ेगा लेकिन कुटुम्‍बीजनों में थोड़ी कलह दिख रही है। पूंजी निवेश न करें। नुकसान की आशंका है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ
आज सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। समाज में सराहे जाएंगे। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी पहले से शुभ दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन
आज मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं।अज्ञात भय सताएगा। प्रेम और संतान से दूरी रहेगी। व्‍यापार भी करीब-करीब मध्‍यम दिख रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

ज्योतिष सेवा केन्द्र
ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री
09594318403/09820819501
email.panditatulshastri@gmail.com
www.Jyotishsevakendr.in.net

Post Comments

Comments

Latest News

सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन् सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता
Ballia में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
राजनेताओं के लिए आदर्श उदाहरण है चन्द्रशेखर जी का विचार 
पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा
8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश