दबंगई दिखाने को डांस प्रोग्राम में की फायरिंग,युवती समेत नौ जख्मी

दबंगई दिखाने को डांस प्रोग्राम में की फायरिंग,युवती समेत नौ जख्मी


बिल्थरारोड,बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम उभांव गांव में गुरुवार की रात इन्द्रासन राजभर की भतीजी की आयी बारात में एक सम्प्रदाय विशेष के मनबढ़ों ने चल रहे डांस प्रोग्राम में अपनी दबंगई दिखाने में कई राउण्ड फायरिंग की, बचाव में ईट पत्थर भी चले। जिसमें राजभर पक्ष के आठ लोग गोली लगने से एक पक्ष से एक युवती घायल हो गयी है। घटना के बाद जहां विवाह का माहौल बिगड़ गया, वहीं घराती व बाराती सभी में अफरा-तफरी सी मची रही। घटना के बाद पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर उपचारार्थ दाखिल कराया गया, जहां हीरा, फातमा को छोड़ शेष अन्य आठ  को सदर अस्पताल, बलिया रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर ग्राम में तनाव का माहौल है। करीब एक दर्जन थाने की पुलिस, पीएसी, फायर ब्रिगेड, क्यूआरटी को गांव के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह व सीओ रसड़ा केपी सिंह पूरी रात कैम्प किये हुए थे।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को उभांव ग्राम निवासी इन्द्रासन राजभर के भाई मुन्ना राजभर की पुत्री की शादी की बारात सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुई से आई थी। विवाह भवन से करीब 50 मीटर की दूरी पर शामियाना में बरात टिकी हुई थी, जिसमें आर्केस्ट्रा डांस चल रहा था। जनवासे में उभांव ग्राम के ही एक वर्ग विशेष के कुछ शरारती तत्वों ने अवैध कट्टे से हवाई फायरिंग करना शुरु कर दिया। शादी के आयोजकों की ओर से मना करने पर वें युवक विवाद पर अमादा हो गये और फयरिंग शुरु कर दिये, जिसमें छेदीलाल राजभर (40) पुत्र राम नगीना, धनेश कुमार (21) पुत्र हरिकिशुन, उमेश राजभर (34) पुत्र मोहन, गोरख राजभर (52) पुत्र होला, राकेश कुमार (26) पुत्र गोरख, जितेंद्र कुमार (22) पुत्र रामचंद्र, कमलेश कुमार राजभर (28) पुत्र हरिकिशुन, मिंटू कुमार (21) पुत्र रामनाथ व विशेष वर्ग की ओर से हीरा फातमा (23) पुत्री इसरार निवासी उभांव को सिर में चोट आयी है। फायरिंग की  के बाद पूरे ग्राम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना पर अंकुश पाकर, विवाह का कार्य प्रारम्भ कराया। साथ ही ऐहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी। पुलिस ने इन्द्रासन राजभर की तहरीर पर एक विशेष समुदाय के 11 नामजद व कुछ अज्ञात शरारती तत्वों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने तीन को पूछ-ताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

रिपोर्ट- नीलेश दीपू

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

विद्यालय में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड विद्यालय में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड
सोनभद्र : बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से...
बलिया के इन इलाकों में आज से 27 अक्टूबर तक सुबह 10 से 5 बजे तक नहीं रहेगी बिजली
25 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जिम से लौटने के बाद सीने में उठा दर्द, Heart Attack से दरोगा की मौत
बलिया : परिषदीय विद्यालय के पूर्व छात्राओं द्वारा स्टेट चैम्पियनों का अनूठा सम्मान
Ballia News : डीएवी इंटर कॉलेज के समीप रेलवे बनवाएगा अंडरपास 
बलिया : मुझे पकड़कर बैंक मैनेजर करने लगा छेड़खानी, शोर मचाया तो गाल पर जड़ा दो थप्पड़ ; मैं रोकर रूम से निकल गई