निकला राम जुलूस, अस्त्रधारी युवाओं ने की शिरकत
On



सिकन्दरपुर(बलिया)। यहां निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के तहत शनिवार की रात में महावीर स्थान से राकेश सिंह के संयोजन व अखाड़ा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में पहली का राम जुलूस निकाला गया।जिसमें काफी संख्या में अस्त्रधारी युवाओं ने भाग लिया।रात्रि 9 बजे कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच निकला जुलूस पोस्ट ऑफिस ,जल्पा चौक,मोहल्ला गन्धी, भिखपुरा आदि का भ्रमण करते मोहल्ला डोमनपुरा स्थित ठाकुर जी मन्दिर के प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुआ।इस दौरान जुलूस को जगह जगह रोका गया जिसमें शामिल पारंगतों ने अस्त्रकला के तरह तरह के करतब दिखा कर भरपूर वाहवाही लूटा ।साथ ही भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया।क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह,एस एच ओ रामसिंह,चौकी प्रभारी संजय उपाध्या शुरू से अंत तक जुलूस के साथ लगे रहे।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments
Latest News
25 Oct 2025 11:41:58
Ballia News : बांसडीह कस्बा से सटे शाहपुर गांव के रजवारवीर में शुक्रवार की देर रात आपसी रंजिश में दो...



Comments