संचारी रोगों से बचाव को किया जागरूक
On




रेवती (बलिया)। सीएचसी रेवती पर आशा बहुओं व स्वास्थ्य कर्मीयों की आयोजित बैठक में प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार ने संचारी रोगों से बचाव हेतू लोगों को जागरूक करने की अपील की । उन्होंने संचारी रोगों टाईफाईड,मलेरिया,डेंगू,काला कालाजार के बचाव के संबंध में विस्तार से चर्चा कर इसके रोक-थाम के उपाय बतायें । उन्होंने मच्छरों से बचाव हेतू अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा घर से बाहर निकलने पर बच्चों को पूरे कपड़े पहनाने का अनुरोध जन मानस से किया । दो तीन दिन बाद भी बुखार न उतरने पर सी एच सी पर जांच करा ले । हास्पीटल में जांच सुविधा भी उपलब्ध हैं । इस दौरान डाॅ रोहित रंजन,फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी,विनोद मिश्र,एस पी कुंवर आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: जिला ज्वार


Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Jul 2025 05:58:03
मेषआनंदित रहेगा जीवन। जीवनसाथी का साथ रहेगा। भरपूर हर तरीके से सहयोग रहेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति प्रफुल्लित करेगी। प्रेम की...
Comments