महावीरी झंडा जुलूस को संपन्न कराने को प्रशासन ने कसी कमर
On



सिकंदरपुर (बलिया)। सिकन्दरपुर में पूरी की तर्ज पर हर साल निकलने वाले भगवान जगरनाथ जी रथ यात्रा की तरह ही सिकन्दरपुर में भी अलग-अलग अखाड़ों द्वारा कुल चार जुलूस निकाले जाते हैं। जिसमें राम अखाड़ा का पहला जुलूस 22 जून को संपन्न हो चुका है, वही लक्ष्मण अखाड़ा का दूसरा जुलूस 25 जून, भरत अखाड़ा का तीसरा जुलूस 28 जून, शत्रुघ्न अखाड़े का चौथा जुलूस 1 जुलाई को सम्पन्न होगा, वहीं मुख्य और ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस रथयात्रा 4 जुलाई को निकाला जायेगा।
इन सभी जुलूसों को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर हर जुलूस में प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल, पीएससी के जवान, महिला पुलिस, व दर्जनों थानों की फोर्स तैनात की गई है और क्रमशः सभी जुलूसों मे फोर्स की तैनाती की जाएगी, वही क्षेत्राधिकारी पवन कुमार व उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव पूरी संजीदगी के साथ जुलूस की हर स्थिति पर लगातार नजरें बनाए हुए हैं, जिससे सभी जुलूस सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Jul 2025 06:49:47
मेषआज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में आप सक्रिय रहेंगे और नए संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में...
Comments