बाइक पलटी और गर्दन में घुसा वेल्डिंग राड
On




सिकन्दरपुर,बलिया। कठौड़ा मार्ग पर बारापन्नो चट्टी के समीप गुरुवार को गले में वेल्डिंग राड घुस जाने से 50 वर्षीय बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव निवासी नरेंद्र वर्मा गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे किसी कार्यवश बाइक द्वारा गांव से कठौड़ा मार्ग पर बारापन्नो गांव के समीप स्थित वन विभाग के रेंजर आफिस जा रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति बाइक द्वारा वेल्डिंग राड लेकर सिकन्दरपुर अपने गांव लीलकर जा रहा था। वे जैसे ही बारापन्नो चट्टी के समीप पहुंचे कि आगे चल रही बाइक अचानक असन्तुलित हो कर पलट गई। जिससे उसके पीछे चल रहे नरेंद्र वर्मा की बाइक उससे टकरा गई। जिससे दूसरी बाइक पर लदा एक राड नरेंद्र वर्मा के गले में घुस जाने से वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा चट्टी के लोगों ने घायल नरेंद्र को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 21:35:21
बलिया : बेसिक शिक्षकों का सितंबर 2025 से विलंबित वेतन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सांसद नीरज शेखर व...



Comments