आमने-सामने भिड़ी दो टेम्पो, एक की मौत
On




रसड़ा (बलिया)। बलिया लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार की दोपहर में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव के समीप तेज़ रफ़्तार दो टेम्पो आमने-सामने की भिड़ंत जिसमें जीयन राम गंभीर रूप ले घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्रारा उपचार कर आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया बलिया सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जिसमें धर्मेन्द्र चौहान पुत्र जीयन राम निवासी सराय भारती कटियारी थाना कोतवाली रसड़ा पर मुकदमा 155/19 धारा ,279,304, आईपीसी बनाम यूपी 60 टी 9836के चालक घूरा राजभर पुत्र चन्द्र देव राजभर निवासी नरनी थाना रसड़ा बलिया दर्ज किया गया साथ ही अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता से प्रभारी कोतवाली सुरेन्द्र सिंह से दूरभाष पर बातचीत में बतलाया कि मंगलवार की दोपहर में दो टेम्पो की आमने-सामने टक्कर हुआं था जहां एक की मौत हो गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 19:49:04
-लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हुई 10 किमी की पदयात्रा -पूर्व सांसद नीलम सोनकर संग चले पूर्व मंत्री उपेंद्र...



Comments