मंदिर के जीर्णोद्धार को भक्तों ने बनाई योजना
On
रेवती (बलिया)। नगर के बड़ी बाजार पोखरे से सटे पुराने शिव व हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के संबंध में एक बैठक मंदिर कैम्पस में आयोजित की गई। आयोजक अजीत कुमार बारी ने बताया कि भगवान शिव व हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ मां दुर्गा की संगरमर की प्रतिमा भी दोनों मंदिर के बीच पीछे (दक्षिण) साईड स्थापित की जायेगी। मंदिर के बगल से रास्ता सामुदायिक भवन (परिसर) के लिए निकाला जायेगा। सुदामा गुप्ता ने मंदिर की कैप्पस की जितनी जमीन है उसका नक्शा बनाकर अति शीघ्र कार्य प्रारंभ किये जाने अनुरोध किया। डा0 एस बी यादव ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक मे एक प्रस्ताव पारित कर सतीष गुप्ता के पास नगद व मैटिरियल सामाग्री शीध्र उपलब्ध कराने का समस्त सदस्यो से अनुरोध किया गया। बैठक में अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी, अजय केशरी, भरत केशरी ,शिवजी केशरी, राजेशजी केशरी, राजेश पटवा, संतोष केशरी, शेरा केशरी, लाली केशरी, बृजेश बारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता डा0 एस बी यादव व संचालन अजित बारी ने किया।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
Mahakumbh से Viral Girl Monalisa को मिला फिल्म का ऑफर, बनेंगी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी
25 Jan 2025 18:35:19
Mahakumbh से Viral Girl Monalisa : फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का...
Comments