बाइक सवार दो युवकों के लिए मौत बनकर आई आंधी
On
सुखपुरा(बलिया)। बुधवार को आई तेज आंधी में जहां समीपवर्ती ग्राम भलुही में बाइक सवार दो युवकों की उनके ऊपर पेड़ की डाल गिरने से मौत हो गई, वहीं हरपुर ग्राम में दीवार गिरने से एक अधेड़ जख्मी हो गया। आंधी में हरी सब्जियों एवं आम की फसल की भी भारी क्षति पहुंची है। भलुही के दो युवक मनोज सिंह (32) पुत्र वीर बहादुर सिंह एवं हैप्पी सिंह (22) पुत्र हृदय नारायण सिंह बाइक से बलिया में कहीं जा रहे थे कि जेपी नगर के करीब बाइक पर पेड़ की डाल गिर गई जिसमें दबकर दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए।इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ हरिपुर गांव में दीवार गिरने से रईस नामक अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया। उसने किसी तरह अपनी 2 साल की बच्ची को दीवाल में दबने से सकुशल बचाया।
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जाते समय गायब हुई शिक्षिका, पति ने लगाई पुलिस से गुहार
25 Jan 2025 10:47:05
Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला अनपरा थाना क्षेत्र...
Comments