सांसद ने जतायी संवेदना, दिया मदद का आश्वासन
On



बांसडीह/बलिया। कोतवाली क्षेत्र के जानपुर मुड़ियारी गावँ में शनिवार की शाम बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में दो मासूमो की मौत की सूचना पर सोमवार को सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने पहुंचकर परिवारीजनों से मुलाकात कर शोक ब्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग से बात कर पीड़ित परिवार को शासन द्वारा अनुमन्य मदद करने के लिये कहा।
बता दे कि शनिवार को देर सायं बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई ।उस समय परिवार के लोग बाजार करने के लिये बिद्याभवन नरायनपुर गए हुए थे। उसी दौरान शार्ट सर्किट से आग लग गई ।जिसमें तीन मड़हे व मंहगू के एक पुत्र राजकुमार उम्र 4 वर्ष और पुत्री सबिता उम्र पाँच वर्ष आग में झूलस कर दोनो की मौत हो गई थी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे बब्बन सिंह रघुवंशी विनय सिंह हालपुर सहित दर्जनों भाजपा नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Jan 2026 15:48:33
UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से दिल को दहला देने वाली ऑनर किलिंग की खबर सामने आई है।...



Comments