रास्ते के विवाद में एक की गई जान दूसरे की हालत गंभीर

रास्ते के विवाद में एक की गई जान दूसरे की हालत गंभीर



# आरोपियों की बजाय पीड़ितों पर ही पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


मुरलीछपरा(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर गांव में रविवार की सुबह रास्ते के विवाद में हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजेंद्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह (52) का रविवार की देर रात इलाज के दौरान आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं दूसरे पक्ष के लोग लल्लू सिंह की मौत के बाद घर छोड़कर फरार हो गए हैं। दोकटी पुलिस ने मृतक सहित सात लोगों पर उमेश मौर्य के तहरीर पर मुकदमा कायम किया है। वहीं मौर्य पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ रामजी सिंह के तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

लोगों का कहना है कि पुलिस अगर थोड़ी सी गंभीरता बरतती तो शायद लल्लू की जान बच जाती। लोगों की माने तो लल्लू सिंह और उमेश मौर्य के बीच काफी दिनों से रास्ते का विवाद चल रहा था। लल्लू सिंह के पक्ष ने इसकी शिकायत लालगंज पुलिस चौकी में लिखित रूप से की थी। पुलिस ने कार्रवाई के जगह दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। जिसके बाद रविवार को मारपीट हो गई। आरोप है कि एक भाजपा नेता ने मारपीट के बाद उमेश मौर्य की तरफ से दोकटी थाने में लल्लू सिंह सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस उक्त नेता के कहने पर लल्लू सिंह आदि की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंची तो लल्लू सिंह व उनके परिवार के रामजी सिंह की स्थिति चिंताजनक देखते हुए उल्टे पैर भाग खड़ी हुई। घायलों को स्थानीय लोगों ने सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, वहां से लल्लू सिंह व रामजी सिंह को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया लेकिन वारणसी में चिकित्सकों की हड़ताल के वजह से परिजन दोनों घायलों को पहले मऊ व उसके बाद आजमगढ़ ले गए। जहां इलाज के दौरान राजेंद्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह की मौत हो गई। वहीं रामजी सिंह की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।




आखिरकार आधा दर्जन की हुई गिरफ्तारी

 शिवपुर कपूर दियर में रविवार को रास्ते के विवाद में हुए मारपीट में राजेंद्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह की मौत के बाद लालगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छह आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। जहां संबंधित न्यायालय द्वारा सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में उमेश मौर्य, राजू मौर्य, आकाश मौर्य, दहारी मौर्य, विकास मौर्य व इंद्रदेव को लालगंज पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि शेष आरोपितों को पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। लालगंज पुलिस के अनुसार छह लोगों का चालान धारा 147, 148, 307, 308 व 343, 323, 504 व 506 आईपीसी के तहत की गई है।

रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
बलिया : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद की समस्त आबकारी की फुटकर दुकानों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है।...
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि
रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
पति की हत्या कर ग्राइंडर से किए कई टुकड़े, हाथ-पैर और धड़ को ऐसे लगाया ठिकाने