प्रधान संघ के संगठन मंत्री बने नफीस
On



बलिया । दुबहर ब्लाक के घोड़हरा ग्राम पंचायत के युवा ग्राम प्रधान नफीस अख्तर को प्रधान संघ का जिला संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है ।यह जानकारी प्रधान संघ के प्रदेश महासचिव त्रिलोकी नाथ पांडेय ने दी । उन्होंने आशा व्यक्त किया हैं कि नफीस अख्तर के नेतृत्व में प्रधान संघ और सक्रिय तथा मजबूत होगा ।कहा कि नफीस अख्तर के राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रधान संघ को मिलेगा । वही पत्रकारों से बातचीत में नफीस अख्तर ने बताया कि गांव के विकास से ही भारत का विकास सम्भव है ।ऐसे में चौबीस घण्टे जनता के बीच उनके सुख दुख में शामिल होकर ग्राम प्रधान प्रतिदिन विकास की नयी इबारत लिखता है ।लोगो के राशन कार्ड से लेकर सड़क आदि बनाने की पहल करता हैं । सच्चे मायने में पंचायत प्रतिनिधि ही विकास पुरूष हैं । इनको भी अन्य जनप्रतिनिधियो की भांति थोड़ी बहुत सुबिधायें जरूर मिलनी चाहिए । इसके लिए शासन में बैठे लोगों से जरूर वार्ता की जाएगी ।
By-Ajit Ojha
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Jul 2025 22:09:28
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
Comments