प्यार में युवक-युवती पार कर गए सारी हदें... थाने तक मची हलचल

प्यार में युवक-युवती पार कर गए सारी हदें... थाने तक मची हलचल

UP News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से प्यार में सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने प्रेमी संग शादी रचाने की जिद पर अड़ गई, जबकि घरवाले तैयार नहीं थे। शादी से इनकार पर  प्रेमी व प्रेमिका घरवालों के खिलाफ थाने पहुंच गये। दोनों ने पुलिस से शादी करवाने की गुहार लगाई। वहीं, युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर युवक पर बेटी को भागने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की रिश्तेदारी राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में है। राजगढ़ के गांव में युवक का अक्सर आना-जाना था। उसी दौरान युवक को रिश्तेदार के घर पास रहने वाली गैर बिरादरी की युवती से प्रेम हो गया। प्रेम परवान चढ़ने पर युवक तथा युवती ने शादी करने की कसमें खा ली, लेकिन इससे अनजान युवती के परिजन युवती की शादी दूसरे युवक से कही और तय कर दिए।

महाशिवरात्रि के दिन युवती की शादी करने के लिए तिथि सुनिश्चित कर दी गई। इसकी जानकारी होते ही एक सप्ताह पहले युवती अपने प्रेमी को फोन कर बुलाई और दोनों घर से फरार हो गए। युवती के घर से लापता होने पर उसके पिता रिश्तेदार समेत गांव में युवती की खोजबीन किए। युवती के न मिलने पर उसके पिता राजगढ़ थाने में लापता होने की तहरीर दी। सूचना मिलते ही युवक तथा युवती राजगढ़ थाने पहुंच गए और पुलिस से अपनी शादी करने की गुहार लगाने लगे। पुलिस युवक तथा युवती को हिरासत में लेकर परिजनों को राजगढ़ थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजगढ़ विजय शंकर सिंह ने बताया कि लड़की के लापता होने की तहरीर उसके पिता द्वारा दी गई थी। युवक तथा युवती के थाने पहुंचने पर दोनों के परिजनों को बुलाया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े महिला आरक्षी अनु ने भारतीय महिला कबड्डी टीम में चयनित होकर भारत की जीत में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Post Comments

Comments

Latest News

ग्रैंड होगा 'फेफना खेल महोत्सव' का फाइनल, उद्घाटन आज ग्रैंड होगा 'फेफना खेल महोत्सव' का फाइनल, उद्घाटन आज
मंत्री अनिल राजभर करेंगे खेल महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता बलिया : भारत रत्न...
17 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
30 लाख से 14.20 करोड़ तक : अमेठी के प्रशांत वीर ने IPL ऑक्शन में मचाया तहलका, CSK को मिला जडेजा का उत्तराधिकारी ?
Video : बलिया इन्दू मार्केट में मोबाइल दुकानदारों के दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक हिरासत में
बलिया में मासूम बच्चे का अपहरण करने वाला मु. जैद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में शिक्षा मित्रों से जुड़ी बड़ी खबर
बलिया बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को किया सस्पेंड, प्रधान और शिक्षिका ने लगाएं थे संगीन आरोप